शिमला.
हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे. कुछ मीडिया में चल रही खबरों का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने खंडन किया है. इससे पहले, कई मीडिया हाउसों ने एक जुलाई से स्कूल खोलने की खबरें चलाई थी. खबरों में कहा गया था कि शिक्षा विभाग ने सरकार को स्कूल खोलने को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं औऱ प्रस्ताव सरकार भेजा है. लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने इस पर साफ इंकार किया है और कहा है ऐसी को योजना नही है
आज बुधवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने की खबरों को अफवाह पर बताया और कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में छात्रों को कोरोना संक्रमण में सरकार नहीं धकेल सकती है. केंद्र की गाइडलाइन आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल अभी शिक्षकों को स्कूल बुलाने पर भी जुलाई में ही फैसला होगा. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अभी सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षाएँ नहीं करवाई हैं. स्थिति सामान्य नहीं हुई तो स्कूलों में छुट्टियों बड़ाई जा सकती हैं उन्होंने कहा की जुलाई में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों कोखोलने पर चर्चा होगी अगर स्थिति सामान्य हुई तभी कोरोना फ़ैसला होगा अन्यथा सरकार ऐसी स्थिति में छात्रो के साथ खिलवाड़ नही कर सकती