,शिमला,,,हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने प्रदेश के भीतर 1 जून से सभी तरह की बसों को चलाने का निर्णय लिया है। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक 60 फ़ीसदी यात्रियों के साथ ये बसें सड़कों पर दौड़ सकेंगी। सिर्फ़ काँटेन्मेंट जोन में बसों से सवारियों को उतारा व चढ़ाया नही जाएगा। प्रदेश में सोमवार से सभी तरह के सलून भी शुरू कर दिए जाएंगे।,अब निज़ी गाड़ियां व टैक्सी ई रिक्शा वालों को प्रदेश के भीतर जाने के लिए कर्फ़्यू पास की जरूरत नही पड़ेगी। सोमवार से कर्फ़्यू पास की जरूरत नही पड़ेगी। रेड़ी फहड़ी (street bender) वालों को भी अब अपनी जगह बैठने की छूट दे दी गई
