हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से हमीरपुर जिला भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं और 1 चम्बा से पॉजिटिव मामला सामने आया है हमीरपुर से 12 सैंपल मेडिकल कालेज टांडा भेजे गए थे। देर रात आई रिपोर्ट में दो मामले पॉजिटिव रहे हैं। इसमें इसमें 9 सैंपल नेगेटिव आए हैं। एक सैंपल की दोबारा जांच होगी। बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं। महिला हमीरपुर शहर के एक वार्ड की है और पुरुष जोल सपड़ इलाके का बताया जा रहा है। डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि 2 पाजिटिव मामले आए हैं। गौरतलब हैं पूरे हिमाचल से सबसे ज्यादा 391 सैम्पल हुए थे जिसमें 240 टांडा मेडिकल कालेज से 84 सी आर आई कसौली औऱ 53 आईजीएमसी से भेजे गए थे कि कल कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए हैं। इसमें दो हमीरपुर और एक चंबा के भटियात क्षेत्र से है। हिमाचल में आंकड़ा 38 पहुंच गया है। अभी 21 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में इस समय तक 1992 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 1749 नेगेटिव रहे हैं। हिमाचल में अब एक्टिव मामले 21 हो गए हैं।
