हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल का महासचिव नियुक्त करने जिम्मेदारी देने पर करम चंद भाटिया ने राज्य के प्रदेशाध्यक्ष दिले राम आंबेडकर का आभार व्यक्त किया है। भाटिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंप कर विशश्वास व्यक्त किया है उसके ऊपर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा जिम्मेदारी तो बहुत है,समय का भी बहुत अभाव है लेकिन फिर भी समाज हित में हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल को प्रदेश स्तर पर सुदृढ करने व दल के दिशानिर्देशों को प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा।
