राज्य बिजली बोर्ड में आने वाले दिनों में तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी का बेहतर मौका है। …
शिमला,
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में आने वाले दिनों में तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी का बेहतर मौका है। बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त 1860 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जनवरी में हुई सर्विस कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया था लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो पा रही थी। बोर्ड के कार्यकारी कार्मिक निर्देशक अश्वनी कुमार शर्मा की ओर से इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें साफ है कि बोर्ड में 964 पद टीमेट के भरे जाने हैं।
इसी तरह से सहायक लाइनमैन के पद भरे जाने प्रस्तावित है। इन्हें किन डिविजनों में भेजा जाना है, इसे भी क्लीयर कर दिया है। इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आइटीआइ से प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। इसी तरह से सहायक लाइन मैन और जूनियर टी मेट के पद भी शामिल है।