हिमाचल प्रदेश में अब लोगों के घर-घर जाकर भी कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग इसकी योजना तैयार करने में जुट गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एंबुलेंस के साथ लोगों के घर जाएंगे। सैंपल लेने के बाद इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अगर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल लाया जाएगा। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को फेज वाइज प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसमें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कार्यकर्ताओं को किटें उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना की आशंका को लेकर लोगों को 104 नंबर पर फोन करना होगा या फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी सूचना देनी होगी। इसके बाद कार्यकर्ता लोगों के घर आकर लोगों के सैंपल लेंगे। उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि सरकार इस योजना पर काम कर रही है। जल्द इसे सिरे चढ़ाया जाएगा और जल्द की ये योजना शुरू की जा सकती हैं
