हिमाचल में आज अब तक 11कोरोना पॉजिटीव मामले,काँगड़ा में 2साल के मासूम सहित 7 और सोलन जिला में 4 केस

हिमाचल में आज अब तक 11कोरोना पॉजिटीव मामले,काँगड़ा में 2साल के मासूम सहित 7 और सोलन जिला में 4 केस

हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले सामने आए हैं। इनमें सात मामले कांगड़ा और चार सोलन से हैं। सोलन जिले में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 258 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें यह चार पॉजिटिव पाए गए हैं।चारों सैंपल नालागढ़ के गोइला पन्नर व परवाणू से एक-एक जबकि चंडी ब्लॉक के बनलगी से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रेवल हिस्ट्री तलाश रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।

कांगड़ा जिले के दाड़ी में 30 वर्षीय व्यक्ति,  शाहपुर तहसील क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति और उसका 17 साल का बेटा, नूरपुर तहसील क्षेत्र का 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका नौ साल का बेटा, नूरपुर का दो साल का मासूम बच्चा और खुंडिया तहसील क्षेत्र का 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी 27 मई को दिल्ली से लौटे हैं। सभी को ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इन्हें कोविड अस्पताल बैजनाथ में शिफ्ट किया जा रहा है।

30 years male from Dari, Dharamshala

51 years MA from Vpo sandu Teh. Shahpur and his 17 years old son

47 years male and his 9 years son from vill. Kulhan Teh. Nurpur

2 years male child Vill. Mijhgran, Nurpur

27 years male from Vill. Bari Teh. Khundian presently

All 7 presently at IQ in Jawalamukhi tested positive today. All came back from Delhi on 27.5.2020.

All being shifted to DCCC Baijnath.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *