हिमाचल में आज अब तक 24 कोरोना पॉजिटीव मामले आ चुके, जानिए कंहा से कितने मामले आए

हिमाचल में आज अब तक 24 कोरोना पॉजिटीव मामले आ चुके, जानिए कंहा से कितने मामले आए

हिमाचल में आज अब तक 24 नए कोरोना पॉजिटीव मामले आये हैं कांगड़ा में 8 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हमीरपुर जिला से 10 नए मामले सामने आए हैं जबकि सोलन से 6 मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 223 मामले फ़िर एक्टिव हो गए हैं। अब तक हेल्थ बुलेटिन में एक साथ 24 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में आए मामलों में 29 साल युवक निवासी चढियार, 32 साल का व्यक्ति निवासी चढियार, 28 साल का युवक निवासी धीरा, 59 साल का व्यक्ति निवासी थुरल, 58 साल का व्यक्ति निवासी धीरा, 51 साल का व्यक्ति निवासी धर्मशाला, 29 साल की युवती निवासी बैजनाथ और 26 साल का युवक निवासी पंचरुखी के हैं। इनमें 6 लोग संस्थानगत क्वारंटीन परौर में थे जबकि 2 लोग संस्थागत क्वारंटीन आलमपुर में थे। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है औऱ सभी को डीसीसीसी डाढ में शिफ्ट कर दिया गया है।हमीरपुर में एक बार फ़िर मामले बढ़े हैं और यहां 41 मामले एक्टिव चल रहे हैं जबकि कांगड़ा में 65 मामले एक्टिव हैं। सोलन में भी संख्या बढ़कर 36 हो चुकी है। एक तक हिमाचल में 619 टोटल केस हो चुके हैं 223 एक्टिव केस हो चके हैं और 377 ठीक हुए हैं 6 की मौत हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *