शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक चंबा में 23 और मंडी में 14 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में 13, सिरमौर और सोलन में 11-11, कांगड़ा और बिलासपुर में 9-9, शिमला में सात, कुल्लू और ऊना में पांच-पांच मामले आए हैं। वहीं, आज अब तक 100 कोरोना पॉजिटिव ठीक भी हुए हैं। इसमें सिरमौर में 36, सोलन में 22, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में सात, किन्नौर और मंडी में पांच-पांच, बिलासपुर, कुल्लू व ऊना में चार-चार व शिमला में तीन ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 3371 पहुंच गया है। अभी 1149 एक्टिव केस हैं। अब तक 2185 ठीक हो चुके हैं।
