शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक कांगड़ा में 39, सोलन में 36, सिरमौर में 26, कुल्लू में 19, मंडी में 13, बिलासपुर व चम्बा में 9-9, हमीरपुर में 7, ऊना में 4 व शिमला में 1 मामला सामने आया है। वहीं प्रदेश में आज कुल 88 लोग ठीक हुए हैं। इनमें सबसे अधिक चम्बा में 45, हमीरपुर में 16, सिरमौर में 12, कांगड़ा में 7, बिलासपुर में 4 और शिमला व ऊना में 2-2 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 4156 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 1377 हो गए हैं।