:हिमाचल प्रदेश में अब तक 99 लोगों की जांच की जा चुकी है और आज भी प्रदेश में 19 लोगो के सैंपल भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य पी सी धीमान ने कहा है कि 2186 लोगो को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 591 लोगो ने 28 दिन पूरा कर लिया है उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की हैं कि वो सरकार द्वारा दिशा निर्देशो का पालन करे
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 562 पहुंच गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 3 केस पॉजिटिव केस पाए गए हैं. कोरोना वायरस से पहली मौत के बाद हिमाचल प्रदेश में हड़कंप मच गया है. जिला कांगड़ा के मैक्लोडगंज में तिब्बती मूल के नागरिक की कोरोना वायरस से मौत हुई है.