हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिला में देर रात कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 मामले हमीरपुर, 3 कांगड़ा और 3 मामले ऊना जिला में सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार के दिन ही चम्बा में 2, कांगड़ा में 6 और शिमला में 3 मामले सामने आ चुके हैं आज के ही दिन प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज 3 लोग कोरोना को हराने में सफल भी हुए हैं। इनमें किन्नौर से 2 और कुल्लू से 8 माह की बच्ची ठीक हुई है। मंगलवार को आए मामलों के बाद प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीजों को आंकड़ा 775 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 324 हो गए हैं और ठीक होने वालो का आंकड़ा 432 हो गया है
