शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को प्रदेश में कुल 31 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं 34 मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह ठीक कर घर भेज दिया गया। वहीं आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 16 नए मामले हमीरपुर जिले से सामने आए। वहीं आज के दिन चंबा जिले से 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा, सोलन और ऊना जिले से क्रमशः 3-3 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं बिलासपुर और राजधानी शिमला से 1-1 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
इन सारे नए मामलों के बीच प्रदेश से राहत भरी खबर यह रही कि आज के दिन कुल 34 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक कर घर भेज दिए गए। इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों में सर्वाधिक 14 मरीज ऊना जिले के हैं। इसके अलावा सोलन के 11 मरीज, हमीरपुर और शिमला के 3-3 मरीज, कांगड़ा जिले के 2 मरीज और मंडी जिले में एक मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफलता हासिल की है