शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर आज का दिन भी ठीक नहीं रहा है। आज कोरोना पॉजिटिव के 38 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की बात यह है कि आज 16 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में आज सोलन से 19, ऊना 9 चंबा, कांगड़ा, और हमीरपुर से 3-3 मामले, शिमला और मंडी से 1-1 मामला सामने आया है। वहीं, कांगड़ा के 7, हमीरपुर के 3 , शिमला के 2 चंबा, कुल्लू, सोलन और ऊना का 1-1मरीज ठीक हुआ है। हिमाचल में अभी 556 मामले हो गए हैं। इसमें 195 एक्टिव केस हैं। अब तक 342 लोग ठीक हुए हैं। 6 की मौत हुई है।
