बीती देर रात आए 4 पॉजिटीव मामले और सुबह दो नए मामले सामने आने के बाद हिमाचल कारोना पॉजिटिव के मामलों में 200 का आंकड़ा छूता नज़र आ रहा है। बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्राम की 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई, 2020 को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत संगरोध में रखी गई थी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक मामला कांगड़ा के पंचरुखी से सामने आया है। जबकि बीती रात 1 मामला सोलन के रामशहर व 3 मामले ऊना जिला से सामने आए है। अब प्रदेश में 191 पॉजिटिव व 127 एक्टिव मामले हो चुके है।
