हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने की दहलीज तक पहुंच चुका था लेकिन अब नए मामले आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। सोमवार को हिमाचल में पहली बार एक दिन में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। शाम को चंबा में दो साल की संक्रमित बच्ची की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वहीं, बिलासपुर जिले में पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। ये गुजरात के अहमदाबाद से हमीरपुर लौटे थे। इसके अलावा 19 साल के एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया। युवक दिल्ली से लौटा है और पंजाब सीमा के साथ लगते गांव का निवासी है। उधर, हमीरपुर जिला में एक साथ पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन सुजानपुर क्षेत्र तो दो नादौन उपमंडल के हैं। ये सभी हाल ही में मुंबई से लौटे हैं। इनके अलावा कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल के जौंटा मनेड़ गांव में गुरुग्राम से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं।
