हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 11 बजे तक एक दिन के कोरोना मामलों में आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। । सोमवार के दिनभर से देररात में रिकॉर्ड 53 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें देर रात हमीरपुर से एक साथ 19 और कांगड़ा से 8 नए मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटन के मुताबिक कांगड़ा जिला से 7, बिलासपुर से 5 , ऊना व सोलन से 4 -4, शिमला से 3, सिरमौर से 2 व मंडी से 1 मामला सामने आया है। वहीं सिरमौर से 7, कांगड़ा से 2, ऊना से 2 और मंडी से 1 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।