प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब कफ्र्यू में तीन घण्टे के लिए ढील दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में कफ्र्यू में ढील का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक, मण्डी में प्रातः 10ः00 बजे दोपहर 1ः00 बजे तक, बिलासपुर में प्रातः 9ः00 बजे दोपहर 12ः00 बजे तक, कांगड़ा में प्रातः 8ः00 बजे 11ः00 बजे तक, हमीरपुर में प्रातः 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक, ऊना में प्रातः 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक, सिरमौर में प्रातः 10ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक, शिमला में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक, किन्नौर में प्रातः 10ः00 से दोपहर 1ः00 बजे तक, लाहौल-स्पिति में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक, चम्बा में प्रातः 11ः00 बजे दोपहर 2ः00 बजे तक और सोलन में प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जिला सोलन में एपीएमसी सब्जी मण्डी सोलन और नालागढ़ प्रातः 7ः00 बजे से 11ः00 बजे तक कार्यरत रहेंगी तथा जिला सोलन में दवाइयों की दुकानें प्रातः 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक खुली रहेंगी।
.0.