हिमाचल प्रदेश में 1 जून से लोगों को कई रियायतें मिलने जा रही हैं।हिमाचल राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने अनलॉक वन का प्रारूप जारी कर दिया है। दूसरे राज्य से हिमाचल में सिर्फ पास/परमिट होने पर ही प्रवेश मिलेगा, बिना पास के नो एंट्री। इंटर स्टेट आवागमन के लिए संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट से पास लेना होगा।
हिमाचल में अब कर्फ्यू सिर्फ रात आठ से सुबह 6 बजे के बीच होगा। अब 14 घंटे आवाजाही की जा सकेगी। इस दौरान बिना पास के आवाजाही होगी। मंदिरों को हिमाचल के लोगों के लिए खोला जाएगा, भक्तों के लिए कला एवं संस्कृति विभाग एसओपी जारी करेगा । कांगड़ा में मंदिर आठ जून से खुलेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की गाइडलाइंस बनाने के बाद मंदिर खोले जाएंगे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पुष्टि की है। रेस्तरां और ढाबों में 60 फीसदी क्षमता के साथ लोगों को खाना खिलाया जा सकेगा।
हिमाचल के लोग प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसी भी होटल में ठहर सकेंगे, लेकिन दूसरे राज्यों से सिर्फ आधिकारिक या व्यापारिक कार्य के लिए आने वालों को ही हिमाचल के किसी भी होटल में ठहरने की होगी अनुमति होगी। रेस्टोरेंट व ढाबा में साठ फीसदी क्षमता के साथ बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग एसओपी जारी करेगा।
हिमाचल से बाहर जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। लेकिन स्वास्थ्य, व्यापारिक या आधिकारिक कारण से दूसरे राज्य जाने वाले अगर 48 घंटे के भीतर लौटते हैं तो क्वारंटीन भी नहीं होना पड़ेगा। संबंधित जिले से पास लेकर ही इस व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा।
प्रदेश के भीतर सभी सरकारी, निजी वाहन, टैक्सी और ऑटो इत्यादि के लिए अब पास की आवश्यकता नहीं होगी। रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों जिनमें बुखार, सर्दी जुकाम के लक्षण अगर नहीं होंगे,