हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। सात अप्रैल को मध्य पर्वतीय छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़-ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी जारी हुई है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भी सात और आठ अप्रैल को बारिश होने की संभावना है।
उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में सात से 10 अप्रैल तक बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी दस अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।