हिमाचल प्रदेश के कोरोना का कहर लगातार जारी है अगर प्रदेश में कोरोना के मामलों की बात करे तो मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में मामले आने शुरू हुए थे और एक वक़्त ऐसा भी आ गया था कि प्रदेश में एक एक्टिव केस रह गया था लेकिन लोकडाउन 3 ओर 4 के बाद कोरोना ने ऐसी रफ़्तार पकड़ी की अनलॉक 1 में भी कोरोना कहर जारी हैं अगर हिमाचल में हम 4 जून की बात करे तो प्रदेश में 370 के करीब टोटल मामले थे लेकिन अब प्रदेश में 740 के करीब टोटल कुल मामले हो गए है इसका मतलब हुआ कि 4 जून से 22 जून तक 18 दिन में पॉजिटीव मामले आने का आंकड़ा डबल हो गया हैं अगर हम मार्च के अंतिम सप्ताह और अपैल के पहले सप्ताह से 4 जून तक मामलो की बात करे तो 370 टोटल पॉजीटीव केस थे लेकिन 4 जून से 22 जून यानी 18 दिनों में टोटल केस 740 हो गए है जो 18 दिनों में डबल आंकड़ा है लेकिन अच्छी बात ये हैं कि हिमाचल में ठीक होने का आंकड़ा भी 62 फीसदी हैं लेकिन जो रफ़्तार पॉजिटीव मामलों को आने की है वो चिंता बढ़ाने वाली हैं
प्रदेश में अब तक 65189 कोरोना टेस्ट हुए है 64324 की रिपोर्ट नेगीटिव आयी हैं और 429 ठीक हुए 22 जून 9 बजे के बुलेटन के मुताबिक 279 एक्टिव केस केस है और 727 टोटल केस हैं 6 की मौत हुई है
नोट : रात 9 बजे के बुलेटन के बाद हमीरपुर से 19 नए मामले आए हैं