हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत होने का दुखद समाचार सामने आया है। बता दें कि बीती रात ही हमीरपुर की कोरोना पॉजिटिव एक महिला जो कि किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थी, ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। और अभी कुछ ही देर पहले मंडी की एक कोरोना पॉजीटिव महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है।
बता दें कि अभी अभी जिस महिला की मौत हुई है वह भी किडनी की बीमारी से ग्रसित थी तथा कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इनका इलाज मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था लेकिन आज इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी से होने वाली यह पांचवीं मौत है।