हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी ने सियासी जमीन तलाशने की तैयारी शुरू की, दिल्ली मॉडल पर काम चल रहा हैं

हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी ने सियासी जमीन तलाशने की तैयारी शुरू की, दिल्ली मॉडल पर काम चल रहा हैं

शिमला

हिमाचल प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे विकल्प के रूप में कमर कसनी शुरू कर दी है पार्टी का दावा है कि अब आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश औऱ उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल को अपनाने का प्रयास करेगी, हिमाचल में तो पार्टी ने संगठनात्मक तैयारी भी शुरू कर दी है हिमाचल प्रदेश का नया प्रभारी रत्नेश गुप्ता को लगाया गया है अब हिमाचल में ब्लॉके और जिला स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मशाला में युवा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा अध्यक्ष की कमान संदीप सोनी को सौंपी गई है पार्टी के संगठनात्मक जिला कांगड़ा के संयोजक देशराज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धर्मशाला की युवा कार्यकारिणी में अध्यक्ष संदीप सोनी, उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता, कुनाल भाटिया को मीडिया प्रभारी व नरेश शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया. बैठक के दौरान महिला शक्ति को भी पार्टी से जोडऩे के प्रयास करने की बात कही गई.
आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक जिला कांगड़ा के संयोजक देशराज चौधरी ने कहा कि धर्मशाला की युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया है. पहले से बनी कार्यकारिणी को विस्तार दिया है. हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर तीसरा विकल्प प्रदेश में खड़ा किया जा सके और दिल्ली मॉडल को हिमाचल में अपनाने की कोशिश करें. सत्ता परिवर्तन करने को लेकर पार्टी कार्य करेगी.

गौरतलब हैं कि हिमाचल में बीजेपी फिर कांग्रेस फिर बीजेपी फिर कांग्रेस ये सियासी खेल पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है आम आदमी पार्टी का दावा हैं इस बार 2022 मे इस मिथक को पार्टी हिमाचल प्रदेश में तोड़ देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *