शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के विरोध के बाबजूद कारोना काल मे हिमाचल प्रदेश में यूजीएसी के नियमों के तहत यूनिवर्सिटी में 17 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके ख़िलाफ़ एसएफआई मोर्चा खोले हुए है। एसएफआई ने हिमाचल विवि परिसर में शव के रूप में लेट कर शव धरना किया। छात्र विवि परिसर में अपने ऊपर चादर डालकर लेट गए
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल विवि यूजीएसी की गाइडलाइंस के तहत 17 अगस्त से परीक्षाओं को आयोजित करने जा रही है। जो कि कोविड-19 के नियमों के विपरीत है। इसमें ये भी शर्त रखी गई है कि बाहर से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को कोविड-19 की नेगटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। जब अनलॉक-3 चल रहा है तो फ़िर रिपोर्ट की क्या जरूरत है। वैसे भी हिमाचल में निज़ी लैब में टैस्टिंग नही हो रही है।