हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश हित में किसी फैसले को लेने के लिए जनता की सहभागिता के लिए अनूठी पहल की है। सरकार ने आम जनता से हिमाचल में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए राय मांगी है
हिमाचल माई जीओवी वेब पोर्टल पर सरकार ने इसके लिए एक पोल शुरू किया है, जिसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है। इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं। इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी।बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालात हाथ से निकलने से पहले ही सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जनता का मन टटोलने के लिए पोल आयोजित किया है।