शिमला
सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति में 18 मार्च से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के इन क्षेत्रों में 22 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा जबकी 23 व 24 मार्च बर्फबारी के अलर्ट हैं मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह मौसम खराब बना रहेगा। उधर, राज्य में सोमवार और मंगलवार को मौैसम साफ बना रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है।
धर्मशाला के तापमान में सबसे ज्यादा छह डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा शिमला में पांच, नाहन, सोलन में चार, सुंदरनगर, कल्पा, ऊना और कांगडा के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर 18 से 22 मार्च तक मौसम खराब बना रहेेगा और 23 व 24 मार्च को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फफबारी होगी
गौरतलब हैं कि पिछले तीन दिनो से मौसम प्रदेश में साफ रहा जिससे तापमान में 4 से 5 डिग्री का इजाफा हुआ है और लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन अब फिर मौसम करवट बदलने वाला है जिससे ठंड और परेशान करने वाली हैं