हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बिगडने वाला है। जिसके मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, गर्जना और बारिश-बर्फबारी हों की संभावना को देखते हुए अलग-अलग इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। इस दौरान ठंड बढ़ने के आसार भी हैं। वहीं 27 फरवरी से लगातार दो मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जाते गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम को शिमला में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी के लिए जहां येलो अलर्ट वहीं, 29 फरवरी को ऑरेंज जारी किया है।
