हिमाचल के कुल्लू जिला के धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में एक निजी बस में आग लगने की जानकारी है। हालांकि बस में सवार यात्री सुरिक्षत बताए जा रहे हैं, लेकिन बस में लगी आग बेकाबू है, जिस कारण दोनों ओर जाम की स्थिति भी बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के वाहन भी जिला मुख्यालय से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बस के एक तरफ बर्धमानेश्वर लिखा गया है। बहरहाल घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकटटा हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
