शिमला
हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है मौसम विभाग के प्रदेश के दस जिलों किन्नौर औऱ लाहुल स्पिति को छोड़कर शिमला , सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी में अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की हैं मौसम विभाग ने 10 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तूफानी हवा की अंधड की चेतावनी दी है वही ऊपरी क्षेत्रों में 20 फरवरी और शिवरात्रि पर 21 फरवरी को भारी बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। इन दो दिनों में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी। जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि व भारी बारिश। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक सप्ताह से ठंड से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन अब तापमान गिर सकता हैं ठंड बढ़ सकती है