कहते है की प्यार अँधा होता है। इस बात की तस्दीक दो शादीशुदा महिलाओं ने की है जो अपने बच्चों ोे पतियों को छोड़ कर प्रेमी संग फुर्र हो गई है। हैरत की बात तो यह है कि दोनों महिलाओं के पास न केवल एक-एक बल्कि तीन और चार बचे है। जिला सिरमौर के ग्रामीण इलाकों की दो शादीशुदा महिलाएं अपने-अपने प्रेमियों संग फरार हो गई हैं। महिलाओं का जब कोई सुराग नहीं मिला तो दोनों के पति की ओर से पुलिस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया। पता चला कि दोनों महिलाएं अपने पति व बच्चों को छोड़कर किसी और के साथ भाग गई हैं। जानकारी के अनुसार उपमंडल संगड़ाह के दो अलग-अलग दुर्गम क्षेत्रों में दोनों घटनाएं सामने आई हैं।
इनमें एक महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। जबकि, दूसरी चार बच्चों की माता। दोनों महिलाओं के फरार होने की सूचना पुलिस थाना संगड़ाह व नौहराधार में उनके पतियों विनोद कुमार व बाबू नारायण द्वारा दर्ज करवाई गई है।पुलिस के अनुसार घर से फरार 27 वर्षीय महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। महिला दो लड़के अपने पति के घर छोड़कर और एक बच्ची अपने साथ लेकर बिना बताए कहीं चली गई। दूसरी घटना में 31 वर्षीय एक शादीशुदा महिला 4 बच्चों को अपने पति के घर छोड़कर कहीं भाग निकली। पुलिस ने दोनों मामले नामजद कर छानबीन आरंभ कर दी है।पुलिस थाना प्रभारी जीतराम भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनके पतियों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई है।
