हिमाचल में 1 कोरोना पॉजिटिव का मामला और आया संक्रमितों की संख्या 40 हुई एक्टिव पॉजिटिव 17 हुए

हिमाचल में 1 कोरोना पॉजिटिव का मामला और आया संक्रमितों की संख्या 40 हुई एक्टिव पॉजिटिव 17 हुए

प्रदेश के सिरमौर में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्ति के संपर्क में आया था और पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा है। एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हो गया है। खास बात यह है कि इससे पहले 7 अप्रैल को उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी और गत देर शाम इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 21 अप्रैल को कुल 34 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट गत सायं आई, इनमें 33 रिपोर्ट नेगेटिव आई और एक की पॉजिटिव पाई गई।
देर रात आधी रात को रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने 57 वर्षीय संक्रमित को काठा अस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया है। डीसी डॉ आरके परूथी ने बताया कि तारूवाला स्कूल से पॉजीटिव आए व्यक्ति को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित नालागढ़ का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री पहले ही उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *