प्रदेश में एंबुलेंस कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। प्रदेश भर में शनिवार रात से 108 एंबुलेंस के 1100 और 102 एंबुलेंस के 150 कर्मचारियों के एक साथ अवकाश पर जाने से मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। एंबुलेंस को पार्किंग में खड़ा कर ये कर्मचारी चाबियां भी साथ ले गए हैं, जिससे गृह रक्षकों की मदद से भी इन्हें चलाया नहीं जा सकता। ये कर्मचारी दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी को हटाने और वेतन बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं।
