सीएम जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भी 21 दिन के कर्फ्यू की अवधि 14 अप्रैल कल खत्म होने वाली है। कर्फ़्यू या लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर तो प्रदेश सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के सभी विभागों के उच्च अधिकारियों का रोजाना दफ्तर आना अनिवार्य होगा। सरकारी विभागों के करीब तीस फीसदी कर्मचारी कार्यालय आएंगे, जबकि विभागों के सभी सचिवों को सेवाएं देनी होंगी। कुछ मंत्रियों को भी सचिवालय आना होगा।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों सहित संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों को दफ्तर आने के निर्देश दे दिए हैं। इसी कड़ी में जयराम सरकार ने भी इस तरह का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दे दिए हैं। मंत्रियों व सचिवों से लोग मुलाकात नहीं कर सकेंगे। वर्तमान में सिर्फ आपात कालीन सेवाओं वाले विभागों के अधिकारी ही दफ्तर आ रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत सभी आईएएस, एचएएस और विभागाध्यक्षों को भी दफ्तर बुलाया जा सकता है