शुक्रवार देर रात हिमाचल के लिए बुरी खबर आई हिमाचल में 2 और कोरोना पॉजिटव मामले आएं है । ये दोनों पैरा मेडिकल स्टाफ है जो नालागढ़ के झाड़माजरी में कोरोना पॉजिटिव महिला का उपचार कर रहे थे। इस महिला की पीजीआई में मौत हो गई थी।
दोनो की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई। इसके साथ हिमाचल में कुल पॉजिटिव की संख्या 30 हो गई जबकि एक्टिव पॉजिटिव 20 हो गए हैं। एसीएस स्ववास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि अब तक कोविड-19 के लिए 900 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 870 लोगों को नेगेटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के 30 पाॅजिटिव मामले हैं, जिनमें से 5 ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं, चार राज्य के बाहर इलाज के लिए चले गए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
