हिमाचल के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। प्रदेश में एक्टिव 23 संक्रमित मामलों में से सात और की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इनके अलावा चार की पहली रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 16 ही रह गए हैं। बुधवार को सोलन जिले के कोविड-19 अस्पताल काठा में भर्ती सभी 11 मरीज निगेटिव पाए गए हैं। इनमें से आठ जमाती ऊना जिला के हैं।जबकि दो निजी अस्पताल के कर्मचारी हैं। एक अन्य सिरमौर जिले से है। इनमें से ऊना जिला से संबंधित पांच जमातियों के लगातार तीन सैंपल निगेटिव आए हैं। जबकि एक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं , सिरमौर जिला के जमाती की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को प्रशासन यहां भर्ती सात लोगों को छुट्टी दे सकता है। जबकि अन्य चार की अगली रिपोर्ट 14 दिन बाद जांच के लिए भेजी जाएगी।
सोलन जिला से बुधवार को 85 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व मंगलवार को नालागढ़ में तीन जमाती कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।