शिमला। कोरोना वायरस की इमरजेंसी के बीच आज भी हिमाचल के लिए राहत भरी खबर नहीं है। आज चार और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। चारो तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। यह चंबा जिला के तीसा क्षेत्र के हैं। बता दें कि चंबा जिला के 11 सैंपल डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा में जांच के लिए आए थे। इसमें चार पॉजिटिव और सात नेगेटिव आए हैं।
