हिमाचल: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों में मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज़ किया

हिमाचल: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों में मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज़ किया

चंबा।

प्रदेश के चंबा मेडीकल कॉलेज में चिकित्सकों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में एक डॉक्टर ने बताया कि बीते कल किसी बात को लेकर 2 चिकित्सक उसके साथ उलझ गए। मामूली-सी कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इससे उसे चोटें आई हैं। उसने चिकित्सकों पर उसे कमरे में बंद करने का भी आरोप लगाया है। चिकित्सकों का मैडीकल करवाया गया है।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।
मैडीकल कॉलेज के एमएस डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस थाना सदर चंबा में आईपीसी की धारा 341, 323, 504 औऱ 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *