शिमला।
हिमाचल प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक आज कोरोना संकट के बीच हुई जयराम कैबिनेट की बैठक में हिमाचल में इंट्रा डिस्ट्रिक बसों के संचालन पर चर्चा हुई। इसके बाद 17 मई के बाद इंट्रा डिस्ट्रिक बसें चलने की उम्मीद जग गई है। ये बात कैबिनेट बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अभी लाॅकडाउन-3 चल रहा है,बैठक में चर्चाएं हुई है। लाॅकडाउन खुलने पर इंट्रर डिस्ट्रिक बसों के संचालन को अनुमति दी जा सकती है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी पचास प्रतिशत कैपिसटी पर अनुमति दी जा सकती है। इसमें आधी प्राईवेट व आधी सरकारी लेबी की हो सकती हैं। इसी तरह जयराम कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जो इनकम टैक्स देते है उन्हें एक साल तक सब्सिडी नहीं मिलेगी। बैठक में वर्ष 1917 के लेबर एक्ट में बदलाव करते हुए एग्रीकल्चर अध्यादेश भी पास कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकेज पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया।