हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यालय के आखिरकार नगर निगम शिमला के लिए पांच पार्षद मनोनित कर दिए है सरकार की तरफ से अधिसूचना आज जारी कर दी गईं हैं मनोनीत पार्षदो में, दीपक शर्मा ,संजीव सूद जानी, जसविंदर सिंह, राजिंदर चौहान और लेखराज कौंडल हैं
गौरतलब है कि ये नियुक्ति पिछले ढाई साल से रूकी हुई थी नगर निगम में मेयर औऱ डिप्टी मेयर का एक कार्यालय भी समाप्त हो चुका है अब नए मेयर और डिप्टी मेयर की ताजपोशी के बाद 5 नए पार्षदों को भी मनोनीत कर दिया गया है कार्यकर्ताओं के लम्बे से ताजपोशी का इंतजार समाप्त हो गया है

