हिमाचल प्रदेश में नौ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें पांच मामले हमीरपुर और चार कांगड़ा जिले के हैं। कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। कांगड़ा जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव थाने महाराष्ट्र से लौटे हैं। इन्हें परौर में संसंस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इनमें 42 वर्षीय महिला संघोल, 33 वर्षीय व्यक्ति गडराण और 27 वर्षीय युवक थुरल का रहने वाला है। चार दिन पहले दिल्ली से लौटे 75 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। थुरल में बुजुर्ग का डायलिसिस किया जा रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी शिफट किया गया है।
हमीरपुर के मामले
हमीरपुर में जो 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 34 साल का बकार्टी निवासी जो स्थानीय स्कूल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था, अहमदाबाद से लौटे महल निवासी पति-पत्नी जो डिग्री कॉलेज नादौन में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे। इसके अलावा मुंबई से लौटी गगल नादौन की 32 साल की महिला जो नादौन के एक होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थी और कोटा राजस्थान ये लौटा 57 वर्ष के टौणी देवी निवासी है। यह व्यक्ति ललियार स्कूल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सभी मामलों की पुष्टि की है। इन सभी के सैंपल 26 मई को एकत्र किए गए थे। उन्हें डीसीसी में स्थानांतरित किया
34 years Male, Bakarti Hamirpur (Delhi Returned, institutional quarentine@ Bakarti School)
- 31 years Male and 28 years Female, (husband- wife) Mahal Hamirpur (Ahmedabad returned, institutional quarentine@ Degree College Nadaun)
- 32 years Female, Gagal Nadaun (Mumbai returned, institutional quarentine@ identified local Hotel, Nadaun)
- 57 years Male, Tikkari Tauni Devi (Kota area, Rajsthan returned, institutional quarentine@Laliyar School)
- काँगड़ा के मामले नीचे डिटेल है
As per information shared by local health authorities, above 5 persons tested positive today. Samples were collected on 26 May. They are being shifted to DCCC. Primary contacts are being traced. Three persons at IQ Parour, travellers from Thane, Maharashtra tested positive today. They are being shifted to Dadh DCCC.
- 42 Years Female from Sanghol
- 33 Years Male from Gadhran
- 27 Years Male from Thural
One patient 75 years Male who came from Delhi 4 days back has renal failure and on dialysis , presently at HQ in Thural tested positive. He is being shifted to Nerchowk Medical college, Mandi.
Total case today so far: 4