रिकांगपिओ। किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में सुसाइड का मामला सामने आया है. किन्नौर के कल्पा के मशहूर रोघी सुसाइड प्वाइंट से युवक ने छलांग लगाकर जान दे दी. 900 मीटर गहर खाई में कूदने से पहले 30 साल के युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘गुडबाय लाइफ’. पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव खाई से निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर की यह घटना है. मृतक युवक की पहचान किन्नौर के कोठी गाँव विजेंद्र के रूप में हुई है. विजेंद्र तीन युवकों के साथ सुसाइड प्वाइंड पहुंचे थे.
इस दौरान खाई के ऊपरी तरफ पहाड़ी पर बैठे थे. अचानक विजेंद्र ने अपना मोबाइल सड़क पर फेंक दिया और सीधे करीब गहरी खाई में कूद गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची है और छानबीन की. करीब तीन घंटे के बाद पुलिस युवक का शव खाई से निकाल कर लाई. युवक ने सुसाइड क्यों किया, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. विजेंद्र शादीशुदा था.
