शिमला। हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की इंदु गोस्वामी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। आज 18 मार्च विधानसभा सचिव ने इंदु गोस्वामी को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसके साथ ही राज्यसभा में हिमाचल से कांग्रेस की एक सीट छिन गई है। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस की विप्लव ठाकुर प्रतिनिधित्व कर रही हैं।उनका कार्यकाल खत्म होने पर ही ये चुनाव हुआ है।विप्लव ठाकुर का कार्यकाल समाप्त होने पर हुआ हालांकि 26 मार्च को चुनाव होना। था परन्तु कांग्रेस पार्टी ने कोई उम्ममीदवार नही दिया इसलिए इंदु गोस्वामी निर्विविरोध चुनी गईं
