शिमला हिमाचल प्रदेश
कुल्लू, शिमला, चंबा, सोलन, मंडी व हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटरों ने बसें खड़ी कर दी हैं। बता दें कि शिमला में सोमवार से निजी बसें नहीं चलाने का संघ ने फैसला लिया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों के बस संचालकों को एक सप्ताह बाद होने वाली समीक्षा बैठक का इंतजार है। जिसमें बसों के घाटे की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि परिवहन निगम बीते दिनों से बसें चला रहा है।
हालात यह है कि इन बसों से डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा है। बसें खाली दौड़ रही हैं। सरकार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक बसों में अभी पांच तो कभी सात सवारियां बैठ रही हैं। प्रदेश निजी बस ऑपरेटर्स संघ के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि परिवहन मंत्री ने बस ऑपेरटरों को आश्वासन दिया था कि वे बसें चलाएं और एक सप्ताह बाद समीक्षा बैठक होगी।इसमें बसों के घाटे का आकलन किया जाएगा। घाटे की स्थिति में सरकार बस ऑपरेटरों की मदद करेगी। अब बसों को चलते एक सप्ताह होने जा रहा है और निजी संचालक घाटे की ओर जा रहे हैं। अब संचालक समीक्षा बैठक के इंतजार में हैं, जिसमें परिवहन आयुक्त को घाटे के बारे में जानकारी दी जाएगी।