हिमाचल :स्कूलों में क्वारंटीन नहीं होंगे बाहरी राज्यों से लौटे लोग,अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश,प्रदेश में 200 स्कूलों को इस्तेमाल किया जा रहा है

हिमाचल :स्कूलों में क्वारंटीन नहीं होंगे बाहरी राज्यों से लौटे लोग,अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश,प्रदेश में 200 स्कूलों को इस्तेमाल किया जा रहा है

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से हिमाचल लौट रहे लोगों को अब स्कूलों में संस्थागत क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। सरकार ने स्कूलों को खाली कर वहां रखे गए लोगों को जल्द से जल्द अन्य स्थानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकारी स्कूलों को जल्द ही सैनिटाइज कर सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को खाली करने का यह मतलब ना निकाला जाए कि कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोलने का फैसला केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आने, प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने और कोरोना की चेन कम होने पर ही लिया जाएगा। प्रदेश में करीब 200 स्कूलों को विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए संस्थागत क्वारंटीन केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूलों में शौचालयों की कमी, पीने के पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर आए दिन प्रदेश भर से शिकायतें आ रही हैं।इसके अलावा आने वाले दिनों में संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाए गए स्कूलों को खोलना भी मुश्किल बना हुआ था। ऐसे में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लोगों को ठहराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। आने वाले दिनों में जब भी स्कूल खोले जाएंगे तो बच्चों के मन में एक भय सा बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *