शिमला। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई ठप पड़ी है। स्कूल नहीं चल रहे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी सरकारी स्कूलों में 31 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस बाबत आज आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल के सभी सरकारी स्कूलों में 18 मई से 31 मई तक दो हफ्ते ही छुट्टियां होंगी। निदेशक हायर एजुकेशन डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।
