हमीरपुर। एक तरफ जहां पिछले 24 घंटे में पांच पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं, हमीरपुर जिला में दो नए मामले सामने आए हैं। नादौन उपमंडल के ग्वाल पत्थर क्षेत्र के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक 35 वर्षीय युवक 12 मई को मुंबई (Mumbai) को लौटा है। वहीं दूसरा 59 वर्षीय व्यक्ति 13 मई को मुंबई से लौटा है। यह दोनों क्वारंटाइन (Quarantine) में थे। इनके सैंपल लेकर आईएचबीटी पालमपुर में जांच के लिए भेजे थे, जहां दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि सीएमओ हमीरपुर अर्चना सोनी ने की है।
