हिमाचल 11 HAS अधिकारी बने IAS, पोस्टिंग का इंतजार, जानिए कौन कौन IAS बने

हिमाचल 11 HAS अधिकारी बने IAS, पोस्टिंग का इंतजार, जानिए कौन कौन IAS बने

शिमला। हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) के 11 अधिकारी आईएएस (IAS) बन गए हैं। इस बावत आज केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। हालांकि बीते 26 मई को यूपीएससी में इस प्रक्रिया के लिए इंडक्शन हुई थी, पर नोटिफिकेशन आज जारी हुई है। बता दें कि 1998 बैच के एचएएस मनमोहन शर्मा और राकेश शर्मा, 1999 बैच के एचएएस रोहित जम्वाल, डॉ. अश्वनी शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप और यशपाल शर्मा को आईएएस में 2013 का बैच मिला है। जबकि 2000 बैच के एचएएस रूपाली ठाकुर, पंकज राय, राम कुमार गौतम और प्रदीप ठाकुर को आईएएस बैच 2014 मिला है। एचएएस काडर के इन 11 अधिकारियों के आईएएस कैडर में आने के बाद अब आने वाले दिनों में इनकी नई पोस्टिंग ( भी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार इन अफसरों को लेकर ही नोटिफिकेशन का इंतजार कर रही थी, ताकि प्रदेश के कुछ जिलों में फेरबदल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *