सोलन जिला के कसौली में एक निजी स्कूल की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। हादसे के दौरान 14 बच्चों को मामूली चोटे आई है। हादसा तेजराफ्तार गाड़ी चलाने से हुआ है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी कुठाड़ से चंडी की तरफ जा रही यह तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से सीधी नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि गाड़ी पेड़ और तारों में फंसकर रूक गई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोगों ने मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।गाड़ी में सवार 14 बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि गाड़ी पेड और तारों में फंस कर रूक गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था
