कांगड़ा :
प्रदेश के कांगड़ा जिला के टांडा-सदरपुर मार्ग पर जीप और एचआरटीसी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर काफी जोरदार थी। बताया जा रहा है बारिश के कारण जीप चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया व उसकी ब्रेक नहीं लगी। ब्रेक न लगने के कारण जीप सीधी बस के साथ जा टकराई। हादसे में जीप चालक व उसके साथ सवार लोगों को चाटें आई हैं।जीप नगरोटा बगवां से टांडा की जा रही थी। जीप में सवार लोग अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान टांडा की तरफ से आ रही चंबा-चामुंडा रूट की बस के साथ टक्कर हो गई। बस सवारियों से भरी हुई थी। लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। यह बस चंबा से वाया टांडा होकर चामुंडा के लिए जाती है। हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में जीप को भारी नुकसान हुआ है। जबकि बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।