हिमाचल HRTC बस गिरी 5 की मौत 15 घायल

हिमाचल HRTC बस गिरी 5 की मौत 15 घायल

हिमाचल में आज होली के दिन बडा हादसा हुआ है चंबा पठानकोट हाइवे पर कान्दू के समीप चेहली नामक स्थान पर एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में लुढ़क गई। हादसे में अब तक पांच यात्रिओ की मौत हो गई है।
हादसा सुबह साढ़े छः बजे हुआ और जैसे ही पुलिस की टीम को सूचना मिली वो मौके पर पहुंची।

जानकारी मिली है बस में करीब 35 लोग सवार थे, अब तक 15 लोगों को रेस्‍क्‍यू कर अस्‍पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को खाई से निकाला और एम्बुलेंस व निजी गाड़ियों के माध्यम से चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बस देहरादून से चंबा आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्‍थानीय लोग तुरंत खाई में उतर गए व राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस और प्रशासन भी कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गया। घायलों को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया। शेष यात्रियों का रेस्कयू किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। होली के पर्व पर मृतकों परिवारों में मातम फैल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *